शासन की कोयला आवंटन नीति पर चिता

ईंट निर्माता समिति के तत्वावधान में सोमवार को भट्टा संचालकों ने कंसरायपुर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बैठक कर संचालन में आ रही दिक्कतों को लेकर विचार विमर्श किया। विशेषकर कोयला आवंटन को लेकर सरकार की नीति को लेकर चिता जताई गई। समिति के जिलाध्यक्ष मिठाईलाल दुबे ने सरकार की कोयला आवंटन नीति से संचालकों को अवगत कराते हुए बताया कि पीसीएफ के माध्यम कोयला प्राप्त करने के लिए समस्त कागजात अपडेट होना चाहिए। इसमें लापरवाही करने वालों को समस्या आ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:46 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:46 AM (IST)
शासन की कोयला आवंटन नीति पर चिता
शासन की कोयला आवंटन नीति पर चिता

जासं, भदोही : ईट निर्माता समिति की बैठक सोमवार को कंसरायपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई, इसमें भट्ठा संचालन में आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई। विशेषकर कोयला आवंटन को लेकर सरकार की नीति को लेकर चिता जताई गई। जिलाध्यक्ष मिठाईलाल दुबे ने शासन की कोयला आवंटन नीति से संचालकों को अवगत कराते हुए पीसीएफ के जरिए कोयला प्राप्त करने के लिए समस्त कागजात अपडेट करने पर जोर दिया। संचालन के लिए पर्यावरण से लेकर प्रदूषण, रजिस्ट्रेशन व रायल्टी के समस्त कागजात अपडेट रखें, नहीं तो दिक्कत आ सकती है। बताया कि 22 अक्टूबर एडीएम संग इसी पर बैठक होनी है। जिसमें भट्ठा संचालकों की समस्याओं को रखा जाएगा। बैठक में चतुर्भुज गुप्ता, अशोक मिश्रा, तहसीलदार सिंह, गया सिंह, सुरेश मौर्या, जिलाजीत दुबे, जमील अहमद आदि थे।

chat bot
आपका साथी