'प्रधान जी' को पास पहुंची कलेक्टर की 'पाती'

प्रिय नव निर्वाचित प्रधान जी! आपको बहुत-बहुत बधाई आशा है कि आप कुशल से होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:47 PM (IST)
'प्रधान जी' को पास पहुंची कलेक्टर की 'पाती'
'प्रधान जी' को पास पहुंची कलेक्टर की 'पाती'

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रिय नव निर्वाचित प्रधान जी! आपको बहुत-बहुत बधाई, आशा है कि आप कुशल से होंगे। आप अवगत होंगे कि जिस समय आप को पूरे गांव की जिम्मेदारी मिली है पूरा देश कोरोना महामारी की संकट से जूझ रहा है। ऐसे में आपके ऊपर अपने ग्राम पंचायत की सुरक्षा जैसी अहम जिम्मेदारी है। आप से अपेक्षा है कि पूरे गांव की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए गांववासियों की सुरक्षा व राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की नव निर्वाचित प्रधानों के पास यह पाती पहुंचने लगी है।

जिलाधिकारी ने पत्र में अवगत कराया है कि महामारी के प्रथम चरण में ग्राम वासियों के सहयोग से काफी नियंत्रित किया गया। तत्कालीन ग्राम प्रधान की अगुवाई में गठित निगरानी समितियों ने क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना, अप्रवासियों के खान-पान की व्यवस्था, जांच- इलाज के साथ साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व फागिग का कार्य पूरे मनोयोग से किया। अब इस समितियों में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने गठित निगरानी समितियों के जरिए मास्क का प्रयोग करने, समय समय पर हाथ धोने के लिए जागरुक करने के साथ बगैर जरूरत घरों से बाहर न निकलने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा है तो साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन से लेकर कंटेनमेंट जोन में संपूर्ण व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी