सीएमओ ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों की ली क्लास

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में तैनात कर्मियों की पोल उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:38 PM (IST)
सीएमओ ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों की ली क्लास
सीएमओ ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों की ली क्लास

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में तैनात कर्मियों की पोल उस समय खुल गई, जब मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक अचानक पहुंच गए। इस दौरान आठ स्वास्थ्यकर्मी विलंब से केंद्र पर पहुंचे। सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पहली बार है इसलिए छोड़ दे रहें हैं लेकिन दूसरी बार इस तरह की स्थिति मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ सुबह 10.05 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। जांच में कार्यालय के आठ कर्मी अनुपस्थित मिले। लापरवाह कर्मियों को देख उनके तेवर तल्ख हो गए और कड़ी फटकार लगाई। वार्डों के साथ ही साथ दवा स्टोर का भी निरीक्षण किया। बताया कि 10.30 बजे के अंदर अनुपस्थित कर्मचारी उपस्थित हो गए थे। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय से उपस्थिति अनिवार्य है। विलंब से आने वाले कर्मियों एवं चिकित्सकों को बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि अभी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। इसके बाद भी यदि सुधार नहीं आया तो कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष जताया। इस मौके पर अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय आदि थे। ओपीडी समय के बाद टेलीमेडिसिन कक्षाएं संचालन का निर्देश

- निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के भीतर एक कक्ष में टेलीमेडिसिन की कक्षा संचालित होते देख सीएमओ ने एतराज जताया। कहा कि इससे मरीजों के उपचार में व्यवधान होगा। कक्षाओं को ओपीडी समय के बाद संचालन का निर्देश दिया। अस्पताल में अतिक्रमण पर जताई नाराजगी

- अस्पताल में किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर किया। कहा कि डीएम के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण न हटना चिताजनक है। जिलाधिकारी के निर्देश का पालन कराने को कहा।

chat bot
आपका साथी