जहरीली शराब की बिक्री पर सीएम सख्त, कसें शिकंजा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जहरीली शराब को लेकर मुख्यमंत्री सख्त हैं। उन्होंने अवैध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 04:21 PM (IST)
जहरीली शराब की बिक्री पर सीएम सख्त, कसें शिकंजा
जहरीली शराब की बिक्री पर सीएम सख्त, कसें शिकंजा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जहरीली शराब को लेकर मुख्यमंत्री सख्त हैं। उन्होंने अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त करने को कहा है। इसके बावजूद सुरियावां और ऊंज पुलिस अभी तक तस्करों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में माफिया अवैध शराब के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति बना चुके हैं। क्राइम ब्रांच की टीम मास्टरमाइंड की हमसफर बन चुकी है।

सुरियावां में 14 नवंबर को 378 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया था। पुलिस ने राजा बाबू और बलराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि मास्टरमाइंड जनरैल सिंह, राजन सिंह, संतोष उपाध्याय, भुल्लन दुबे और ट्रक मालिक दशरथ मीणा की गिरफ्तारी अभी तक नहीं कर सकी है। इसी तरह ऊंज पुलिस ने 27 नवंबर को दो क्विटल गांजा बरामद किया था। आरोपित समीर शेख, अमरेंद्र यादव और लालजी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि महराजगंज निवासी बबलू ऊर्फ जटाशंकर सिंह, अशोक पटेल और हसनैन फरार हो गए थे। करीब दो माह तक क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम आरोपितों को संरक्षण देती रही। एसपी के सख्त हिदायत के बाद जब पुलिस सक्रिय हुई तो बबलू सिंह ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। इसके बाद भी अभी तक अशोक पटेल और हसनैन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताते हैं कि बबूल सिंह अवैध शराब के कारोबार से करोड़ों की बेशकीमती भूमि रजिस्ट्री करा चुका है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि शराब माफिया किसी भी दशा में बच नहीं पाएंगे। गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर संपत्ति जब्त की जाएगी। राजन सिंह, विपिन मिश्रा, बबलू सिंह आदि लोग पुलिस के निशाने पर हैं। उनके खिलाफ शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी