संवारे भविष्य, रखें स्वच्छता पर ध्यान

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता व जल संरक्षण विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. यशबीर सिंह ने जल के महत्व व प्रदूषण से होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने पानी की बचत करने व जलहानि से बचने पर बल दिया। इसी तरह डा. राजकुमार ने स्वच्छता विषय पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि साफ सफाई न होने के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित करते हैं जो कई बार घातक साबित होता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 07:53 PM (IST)
संवारे भविष्य, रखें स्वच्छता पर ध्यान
संवारे भविष्य, रखें स्वच्छता पर ध्यान

जासं, भदोही : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता व जल संरक्षण विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नमामि गंगे परियोजना को लेकर छात्रों को जागरूक किया। वरिष्ठ प्रवक्ता डा. यशबीर सिंह ने जल के महत्व व प्रदूषण से होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। पानी की बचत करने व जलहानि से बचने पर बल दिया। डा. राजकुमार ने बताया कि साफ सफाई न होने के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित करते हैं जो कई बार घातक साबित होता है। स्लोगन प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता पहले, तहनियत अंसारी दूसरे व अकांक्षा तिवारी व मोहम्मद हारिस तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में ताबिदा अंसारी, नीतू यादव व अफशा अलीम पहले दूसरे व तीसरे स्थान आए। उधर भाषण प्रतियोगिता में भी ताबिदा अंसारी बाजी मारी जबकि नंदिनी गुप्ता दूसरे व तहनियत अंसारी व नीतू यादव तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर डा. अनुराग सिंह, डा. श्वेता सिंह, डा. वर्षारानी, डा. माया यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी