सुबह दुकानों पर मारामारी, दोपहर में पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेलगाम हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:37 PM (IST)
सुबह दुकानों पर मारामारी, दोपहर में पसरा सन्नाटा
सुबह दुकानों पर मारामारी, दोपहर में पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेलगाम हो चुकी है। स्थिति यह है कि जिले में प्रति दिन सौ से अधिक लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे हैं। प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित लाकडाउन में शनिवार को जहां खाद्य पदार्थों की खरीदारी को नगर व बाजारों में मारामारी दिखी तो दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों से सवारी वाहन पूरी तरह गायब हैं। ऐसे में विभिन्न स्टेशनों व नगर-बाजारों में बाहर से आकर उतरे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

लाकडाउन में जरूरी खाद्य सामग्री (किराना की दुकानों) को सुबह 11 बजे तक खोलने सहित सहित दवा, सब्जी, फल व दूध आदि की दुकानों को बंदी से छूट दी गई है। ऐसे में शनिवार को सुबह चाहे वह ज्ञानपुर, गोपीगंज नगर रहा हो या फिर जंगीगंज, कोइरौना, बाबूसराय, महराजगंज आदि बाजार रहा हो। हर जगह खाद्य सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही। हालांकि इसके बाद लोग घरों में सिमट गए तो दोपहर में सन्नाटा पसर गया। सभी सड़कें सूनी पड़ी रही। जरूरी कार्यों से निकले लोगों से जगह-जगह पूछताछ होती रही। खाद्य सामग्री को छोड़कर अन्य सभी तरह के सामान की दुकान व प्रतिष्ठानों में ताला लटकता रहा।

chat bot
आपका साथी