जाम से जूझ रहा शहर, अफसरों की नहीं पड़ रही नजर

जासं भदोही कालीन नगरी में जाम की समस्या ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। जनता सुबह से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:50 PM (IST)
जाम से जूझ रहा शहर, अफसरों की नहीं पड़ रही नजर
जाम से जूझ रहा शहर, अफसरों की नहीं पड़ रही नजर

जासं, भदोही : कालीन नगरी में जाम की समस्या ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। जनता सुबह से लेकर शाम तक जाम से जूझ रही है लेकिन अफसर अंजान बने हैं। पटरियों से लेकर सडकों तक अवैध पार्किंग जाम की समस्या का मुख्य कारण बना हुआ है। यहां तक कि कोतवाली के आस-पास वाहनों का जमावड़ा होने के कारण जाम को बल मिल रहा है लेकिन पुलिस पर कोई प्रभाव नहीं है।

कोतवाली के ठीक सामने स्थित एक बाइक एजेंसी के बाहर सडक पर खड़ा मालवाहक वाहन जाम कारण बना रहा लेकिन पुलिस ने उसे हटवाने की जरूरत नहीं समझा। दूसरी तरफ की पटरी पर इंटरलाकिग कार्य प्रगति पर होने के कारण यातायात व्यवस्था दिन भर प्रभावित रही। गजिया ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही जाम की समस्या बढ गई थी। निर्माण एजेंसी ने गजिया मार्ग बंद करते हुए प्रशासन से यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा था लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके कारण समस्या दिन ब दिन बढती गई। इन दिनों यह हाल है कि दोपहर में स्कूलों की छुट्टी होते ही पूरा शहर जाम की जद में आ जाता है। पकरी तिराहे से लेकर लिप्पन तिराहे से वाहनों की कतार लग जाती है जबकि मेनरोड व गली मोहल्लों में वाहनों की कतार लग जाती है। उधर धनतेरस व दीपावली के मद्देनजर कोतवाली के सामने स्थित बाइक एजेंसी पर हर रोज मालवाहक वाहन का आवागमन हो रहा है। बाइक उतारने के लिए दो से तीन घंटे तक वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी