बच्चों को हाथ धुलवा कर किया जागरूक

जांस ज्ञानपुर (भदोही) स्वच्छता पखवारे के तहत शनिवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:41 PM (IST)
बच्चों को हाथ धुलवा कर किया जागरूक
बच्चों को हाथ धुलवा कर किया जागरूक

जांस, ज्ञानपुर (भदोही): स्वच्छता पखवारे के तहत शनिवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को साबुन से हाथ धुलवा कर सफाई के प्रति जागरूक किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर में बीईओ रवींद्र शुक्ला ने बच्चों को हैंडवाश के सभी चरणों की जानकारी दी गई। बताया कि हाथ के स्वच्छ न रहने पर कुछ भी खाने से गंदगी पेट में चली जाती है। इसके चलते हम तरह-तरह की बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इस दौरान शिक्षक अखिलेश यादव ने खाने से पहले शौच के बाद, साबुन से धोएं अपने हाथ आदि नारों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस मौेके पर प्रधानाध्यापक सतगुरु प्यारी श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, अंजू देवी, ज्योत्सना यादव आदि थीं। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय चितईपुर में भी बच्चों को हैंडवाश की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अरविद कुमार पाल, सियाराम पाल, श्रीमती सुधा, अंजलि जायसवाल, नम्रता बरनवाल ,अनू सिंह ,माला कुमारी, राजेश्वर प्रसाद मौर्य, लालचंद आदि उपस्थित थे।।

chat bot
आपका साथी