आनलाइन बाल चौपाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जासं लालानगर (भदोही) मिशन शिक्षण संवाद के तहत अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप के मार्गदर्श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:21 PM (IST)
आनलाइन बाल चौपाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
आनलाइन बाल चौपाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जासं, लालानगर (भदोही) : मिशन शिक्षण संवाद के तहत अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप के मार्गदर्शन में वर्चुअल के माध्यम से बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम हमेशा सुनते हैं लेकिन आज बच्चों की सुनने की बारी थी।

कहा कि किसी भी भाषा की आपस में तुलना न करें। जो जितनी अधिक भाषा सीखता है वह उतना ही समृद्ध होता है। शिक्षकों को तो हम सब हमेशा ही सुनते हैं। बच्चों को सुनने के लिये आनलाइन बाल चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में कक्षा चार से दसवीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने हिदी दिवस व शिक्षक दिवस सहित अन्य प्रसंगों पर अपना विचार प्रस्तुत किए। वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन कृषधा सिंह ने किया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सहित कोइलरा परिषदीय विद्यालय की ज्योति कुमारी सहित जनपद के अन्य विद्यालयों के शिक्षक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी