गिनती-पहाड़ा नहीं सुना सके बच्चे, मंडलायुक्त ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता औराई (भदोही) मंडलायुक्त विध्याचल मंडल योगेश्वरराम मिश्र ने बुधवार को और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:54 PM (IST)
गिनती-पहाड़ा नहीं सुना सके  बच्चे, मंडलायुक्त ने लगाई फटकार
गिनती-पहाड़ा नहीं सुना सके बच्चे, मंडलायुक्त ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता, औराई (भदोही) : मंडलायुक्त विध्याचल मंडल योगेश्वरराम मिश्र ने बुधवार को औराई ब्लाक क्षेत्र के अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय नटवां में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयीय व्यवस्था, शिक्षक-बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन आदि का निरीक्षण किया। शिक्षण कार्य की गुणवत्ता जांचने को बच्चों से सवाल जवाब किए। बच्चों द्वारा गिनती-पहाड़ा न बता पाने पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को फटकार लगाई। शिक्षण कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी।

दोपहर में पहुंचे मंडलायुक्त वे कक्षा पांच के बच्चों से 17 का पहाड़ा पूछा। एक बच्चे ने रुक-रुककर पहाड़ा बताने की कोशिश की तो कई बतानें में असमर्थता जाहिर की। शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहां की सभी बच्चों को गिनती-पहाड़ा बखूबी याद होना चाहिए। इसके बाद विद्यालय कक्षा दो बच्चों से भी शिक्षण को लेकर सवाल-जवाब किए। बच्चों को कापी, पेन आदि वितरित कर प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में शौचालय, पेयजल व्यवस्था, रंगाई पोताई आदि के बारे में जानकारी ली। एमडीएम रसोईयों को पूरी साफ-सफाई के साथ भोजन तैयार करने व वितरण का निर्देश दिया। स्कूल में अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिया। कहा कि दो माह हो गए स्कूल को गोद लिए लेकिन अभी तक स्थिति में कोई संतोषजनक बदलाव नहीं आया है। चेताया कि अगले बार यदि निरीक्षण में सब कुछ ठीक नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेशधर द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भुपेंद्र नारायण सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी