-सीएचसी के एलटी की मौत, सीडीओ सहित मिले 224 संक्रमित

कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू हो गया है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट ने अब तक का रिकार्ड तोड़ दिया। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह सहित 224 नए संक्रमित मिले हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:00 PM (IST)
-सीएचसी के एलटी की मौत, सीडीओ सहित मिले 224  संक्रमित
-सीएचसी के एलटी की मौत, सीडीओ सहित मिले 224 संक्रमित

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू हो गया है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट ने अब तक का रिकार्ड तोड़ दिया। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह सहित 224 नए संक्रमित मिले हैं जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में तैनात लैब टेक्निशीयन की मौत हो गई। उसका इलाज वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इसके अलावा महाराजा महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थानों पर संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट आते ही उन्हें आइसोलेट कर दिया गया।

भदोही जिले में प्रतिदिन सैकड़ा से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। लक्षण मिलने वाले संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है जबकि गंभीर मरीजों को एल-2 अस्पताल भदोही में रखा जा रहा है। जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4261 हो चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गुरुवार को कुल 1635 की रिपोर्ट मिली है। इसमें 224 पाजिटिव जबकि 1411 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया कि महामारी से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पुख्ता इंतजाम हैं। किसी को अनावश्यक रूप से परेशान होने जरूरत नहीं है। जिले के 1299 कंटेनमेंट क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इसके साथ ही मोहल्ले को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जा रही है।

---------------

1489 संक्रमितों के घर नहीं पहुंचा मेडिकल किट

स्वास्थ्य विभाग की टीम महामारी को रोकने में पूरी तरह फेल होती दिख रही है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया था कि प्रत्येक संक्रमितों के घर मेडिकल किट पहुंचाने के लिए टीम गठित की गई है लेकिन सब कुछ ढाक के तीन पात साबित हो रहे हैं। हद तो तब हो गई कि संक्रमितों को होम आइसोलेट रहने को कहा तो जा रहा है लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकाल का ख्याल नहीं किया जा रहा है। नियमानुसार संक्रमित के लिए अलग से कमरा और शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी