तहसीलदार पर लगाया आरोप

शासन ने सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित करने के साथ ही भूमाफिया पर कार्रवाई की रिपोर्ट 31 जुलाई तक तलब की है। इसको लेकर एसडीएम और तहसीलदार जोर-शोर से सरकारी भूमि को खाली करने में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:05 AM (IST)
तहसीलदार पर लगाया आरोप
तहसीलदार पर लगाया आरोप

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : शासन ने सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित करने के साथ ही भूमाफिया पर कार्रवाई की रिपोर्ट 31 जुलाई तक तलब की है। एसडीएम और तहसीलदार जोर-शोर से सरकारी भूमि को खाली करने में जुटे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल जैसे तालाब आदि का सीमांकन भी कर रहे हैं।

ऐसे में तमाम ऐसे चेहरे हैं जो राजस्व अधिकारियों की कृपा से बच जा रहे हैं। विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्रा ने डीएम से शिकायत कर कुछ यही आरोप लगाये हैं। कहा है कि तहसीलदार ज्ञानपुर की बड़ागांव में 12 बीघे सरकारी भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है। कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी