बदला फीजियोथेरेपिस्ट कक्ष, सुविधा मिलने की जगी उम्मीद

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) शारीरिक दक्षता संबंधी दिक्कतों पर मरीजों को फीजियोथेर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:44 PM (IST)
बदला फीजियोथेरेपिस्ट कक्ष, सुविधा मिलने की जगी उम्मीद
बदला फीजियोथेरेपिस्ट कक्ष, सुविधा मिलने की जगी उम्मीद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शारीरिक दक्षता संबंधी दिक्कतों पर मरीजों को फीजियोथेरेपी की जरूरत होती है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में विशेषज्ञ फीजियोथेरेपिस्ट भी तैनात हैं। लेकिन अभी तक अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल रही थी। 15 नवंबर को फीजियोथेरेपी को अस्पताल पहुंची एक वृद्ध महिला को सुविधा में हीलाहवाली का मामला सामने आने पर दैनिक जागरण ने दर्द से कराहती रही वृद्ध, कक्ष से गायब रहे फीजियोथेरेपिस्ट शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उच्चाधिकारियों की सख्ती के बाद जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों में हलचल मच गई। पहले से नए ओपीडी भवन के पहले मंजिल पर निर्धारित कक्ष की जगह अब मुख्य द्वार के सामने पुराने ओपीडी भवन के कक्ष संख्या एक में फीजियोथेरेपिस्ट कक्ष बना दिया गया। कक्ष को संसाधनयुक्त कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने दावा भी किया कि अब फीजियोथेरेपी के मरीजों को समुचित सुविधाएं मिलने लगी है।

--------

- नए ओपीडी भवन के निर्धारित कक्ष में जरूरत के हिसाब से जगह का अभाव था। जिसे लेकर पुराने ओपीडी भवन में फीजियोथेरेपिस्ट कक्ष बना दिया गया है। अब मरीजों को उपचार में किसी तरह की असुविधा होगी।

- डा. एके शर्मा, सीएमएस भदोही।

chat bot
आपका साथी