खेलकूद में चंद्रशेखर हाउस को मिला पहला स्थान

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) जयराजी देवी पब्लिक स्कूल जंगीगंज मैलौना में आयोजित दो दिवसीय ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:47 PM (IST)
खेलकूद में चंद्रशेखर हाउस को मिला पहला स्थान
खेलकूद में चंद्रशेखर हाउस को मिला पहला स्थान

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : जयराजी देवी पब्लिक स्कूल जंगीगंज मैलौना में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में चंद्रशेखर हाउस टीम के खिलाड़ियों को प्रथम स्थान हासिल हुआ। सुभाषचंद्र बोस हाउस को दूसरा, सरदार भगत सिंह हाउस को तीसरा व महाराजा राणाप्रताप हाउस के खिलाड़ियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। दो दिन तक चले खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न दूरी की दौड़, वालीबाल से लेकर अन्य खेलों में छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने अपने हाउस को स्थान दिलाने के लिए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ व समापन मौके पर पुरस्कार वितरित करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व महानिदेशक डा. केके मिश्रा खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि शिक्षा संग स्वास्थ्य के लिए खेलकूद भी बेहद जरूरी है। विद्यालय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ने का मंच भी हासिल होता है। निदेशक डा. अजय कुमार मिश्र ने कहा कि खेल अनुशासन की भावना आती है तो आत्मविश्वास भी पैदा होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रियप्रकाश मिश्र, राजेश मिश्र सहित मनीष, चंद्रशेखर, अंकिता, श्वेता, अंतिमा, आयुषी, महताब, उमेश कुमार व अन्य शिक्षक थे।

chat bot
आपका साथी