पौधरोपण कर मनाया सुपोषण वाटिका दिवस

नौनिहालों को स्वस्थ रखने और उन्हें कुपोषण के मुक्ति दिलाने के लिए सितंबर को मनाए जा रहे सुपोषण माह के तहत मंगलवार को सुपोषण वाटिका दिवस के रूप में मनाया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण किया गया। बच्चों व उपस्थित जनों को पेड़-पौधों के महत्व से परिचित कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 06:23 AM (IST)
पौधरोपण कर मनाया सुपोषण वाटिका दिवस
पौधरोपण कर मनाया सुपोषण वाटिका दिवस

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : नौनिहालों को स्वस्थ रखने और उन्हें कुपोषण के मुक्ति दिलाने के लिए सुपोषण माह के तहत मंगलवार को सुपोषण वाटिका दिवस के रूप में मनाया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण किया गया। बच्चों व उपस्थित जनों को पेड़-पौधों के महत्व से परिचित कराया गया।

प्रत्येक बच्चा स्वस्थ हो, कोई कुपोषित न रहने पाए, इसे सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल किया है। कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें बेहतर देखभाल की सुविधा देने के लिए सुपोषण माह चलाया जा रहा है। माह के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बुधवार को केंद्रों पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भदोही ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्र फत्तूपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। सीडीपीओ उर्मिला देवी ने कहा कि पौधारोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करने के साथ उसकी सुरक्षा को लेकर आगे आना चाहिए। डीघ ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में सरवरी निशां के नेतृत्व में पोषण वाटिका दिवस मनाया गया। इसी तरह अन्य केंद्रों पर भी पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर पोषण वाटिका दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी