आपसी सौहार्द के साथ मनाए पर्व

कोतवाली परिसर में हुई शांति समिति की बैठक मे अपर उपजिलाधिकारी रमेश प्रजापति ने कहा कि आगामी त्यौहार और पर्व आपसी मेल मिलाप के साथ मनाएं। जहां भी जलजमाव की समस्या है वहां पानी निकालने की व्यवस्था कराए जाने को निर्देशित किया। वार्डों में मच्छरों के प्रकोप कम करने के लिए दवा छिड़काव की व्यवस्था कराने को कहा। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकों को कूड़ा कूड़ेदान में फेंकने को ताकीद किया। जिससे स्वच्छता कायम रहे। बैठक में कोतवाल कृष्णानंद राय रमाकांत गुप्ता श्रीकांत जायसवाल मोहित जायसवाल माबूद खान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 AM (IST)
आपसी सौहार्द के साथ मनाए पर्व
आपसी सौहार्द के साथ मनाए पर्व

जासं, गोपीगंज (भदोही) : कोतवाली परिसर में हुई शांति समिति की बैठक मे अपर उपजिलाधिकारी रमेश प्रजापति ने कहा कि आगामी त्यौहार और पर्व आपसी मेल मिलाप के साथ मनाएं। जहां भी जलजमाव की समस्या है वहां पानी निकालने की व्यवस्था कराए जाने को निर्देशित किया। वार्डों में मच्छरों के प्रकोप कम करने के लिए दवा छिड़काव की व्यवस्था कराने को कहा। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि कूड़ा को कूड़ेदान में फेंकने के लिए लोगों को ताकीद किया जाए। जिससे स्वच्छता कायम रहे। बैठक में कोतवाल कृष्णानंद राय, रमाकांत गुप्ता, श्रीकांत जायसवाल, मोहित जायसवाल, माबूद खान आदि थे।

chat bot
आपका साथी