कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाएं चेहल्लुम

चेहल्लुम सहित अन्य पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के ²ष्टि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:00 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाएं चेहल्लुम
कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाएं चेहल्लुम

जागरण संवाददाता, खमरिया (भदोही) : चेहल्लुम सहित अन्य पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के ²ष्टिगत पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार को पुलिस चौकी खमरिया में आयोजित की गई। इसमें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने पर जोर दिया गया।

औराई थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही पर्व को मनाया जाए। जो भी गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ताजिया जुलूस में 20 से 25 लोग ही एक समय में साथ रहेंगे। साथ ही एक से दूसरे ताजिया के बीच पर्याप्त दूरी रहनी चाहिए। कौव्वाली के समय दो गज की दूरी का पालन करते ही कुर्सी रखी जाए। साथ ही सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उधर नागरिकों व ताजियादारों ने बिजली, पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की। इस मौके पर बाबू खां, साकिब खां, मैनुद्दीन, नायब खां, फरहान, मोहसिन अंसारी सहित अन्य थे।

chat bot
आपका साथी