सावधानी ही साइबर क्राइम से सुरक्षा का कारगर उपाय

मिशन शक्ति के अंतर्गत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर मह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:43 PM (IST)
सावधानी ही साइबर क्राइम से सुरक्षा का कारगर उपाय
सावधानी ही साइबर क्राइम से सुरक्षा का कारगर उपाय

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मिशन शक्ति के अंतर्गत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम ई-लिटरेसी व साइबर सेफ्टी विषयक कार्यशाला में छात्राओं को गूगल एकाउंट तैयार करने के लेकर फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर आदि सोशल साइट्स के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि सावधानी बरतकर ही साइबर क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता है।

मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला की शुरूआत की गई। प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने इंटरनेट साक्षरता पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य वक्ता डा. शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी कुछ भी सीखा जा सकता है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। साथ ही साइबर अपराध तथा सुरक्षा पर भी चर्चा की। डा. किरण शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट्स को हैक करके महिलाओं को परेशान करते हैं। इससे बचने के लिए जटिल पासवर्ड बनाने तथा इंटरनेट मीडिया पर सावधानी के साथ पोस्ट करने की चर्चा की। महिलायें आभासी दुनिया से निकलकर सामाजिक तंत्र में संबंध बनाकर काफी हद तक साइबर अपराध से बच सकती हैं। आयोजन सचिव डा. रश्मि सिंह व डा. कल्पना अवस्थी ने विस्तार से गूगल अकाउंट बनाना, साइबर सुरक्षा, ई-कांटेंट सर्च करना तथा गूगल ड्राइव में सेव करना आदि विषयों की जानकारी दी। इसी तरह बतौर प्रशिक्षक डा. प्रियंका श्रीवास्तव, डा. ऋचा यादव, डा. सुमन गुप्ता, डा. दीपाली जायसवाल, डा. मधु त्रिपाठी, डा. विजेता आदि ने इंटरनेट मीडिया के बारे में क्रमवार विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन डा. कामिनी वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी