पुलिस ने दर्ज कराया पीड़िता का बयान

शिकंजा --------- - धारा 161 के तहत गोपीगंज कोतवाली में दर्ज हुआ बयान - गैंगरेप के मामले एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:36 AM (IST)
पुलिस ने दर्ज कराया पीड़िता का बयान
पुलिस ने दर्ज कराया पीड़िता का बयान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विधायक विजय मिश्र व उनके पुत्र विष्णु मिश्र तथा पौत्र विकास मिश्र पर दर्ज हुए गैंगरेप के मुकदमे के बाद पुलिस और शिकंजा कसने लगी है। गोपीगंज कोतवाली में बुधवार को पुलिस ने पीड़िता का धारा 161 के तहत बयान दर्ज कराया है। उसमें उसने एक भोजपुरी गायक का भी नाम लिया है। इसके चलते मामले में नया मोड़ आता दिखाई पड़ रहा है। बताते हैं कि गायक ने ही उसे वर्ष 2014 में विधायक मिश्र से मिलवाया था। अब पुलिस कोर्ट में पीड़िता का धारा 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज करवाने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो अभी पुलिस और कार्रवाई कर सकती है।

----------------

पीड़िता वाराणसी और प्रयागराज में भी दर्ज करा चुकी है केस

विधायक सहित तीन पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी पीड़िता इसके पहले वाराणसी और प्रयागराज में भी छेड़खानी और नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। वाराणसी में एक गायक के बेटे पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। अब सभी मामले सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी