पैथोलाजी व क्लीनिक संचालकों के खिलाफ मुकदमा

अवैध ढंग से पैथोलाजी व क्लीनिक संचालित कर रहे दो संचालक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:35 PM (IST)
पैथोलाजी व क्लीनिक संचालकों के खिलाफ मुकदमा
पैथोलाजी व क्लीनिक संचालकों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : अवैध ढंग से पैथोलाजी व क्लीनिक संचालित कर रहे दो संचालकों के खिलाफ गुरुवार को गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुजातपुर निवासी आदर्श त्रिपाठी ने गोपीगंज में लालपैथ काइंड पैथालाजी के अवैध संचालन करने की शिकायत की थी। सीएमओ के निर्देश पर गोपीगंज सीएचसी अधीक्षक डा. आशुतोष कुमार ने जांच की। शिकायत सही पाए जो पर पैथालाजी केंद्र बंद करने का नोटिस दिया गया। इसके बाद भी केंद्र बंद नहीं किया गया। दोबारा अधीक्षक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इसी तरह गोसाई बाजार में संचालित एक क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी