फर्जी मिले चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीटेट की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हथियाने वाले चार शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी के पांच वर्ष बाद आखिरकार अब मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही महकमे से लेकर शिक्षकों तक में हड़कंप मच चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 08:26 PM (IST)
फर्जी मिले चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फर्जी मिले चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सीटेट की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हथियाने वाले चार शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी के पांच वर्ष बाद आखिरकार अब मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही महकमे से लेकर शिक्षकों तक में हड़कंप मच चुका है।

शिक्षक भर्ती में सीटेट की डिग्री के आधार पर कोइरौना थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया डीघ में नौकरी हासिल किए अरुण कुमार, औराई थाना के प्राथमिक विद्यालय पटखौली में तैनात संजू देवी, सुरियावां थाने के प्राथमिक विद्यालय मोढ़ में तैनात मनोज यादव व दुर्गागंज थाना क्षेत्र के खरगसेनपट्टी में तैनात सुभाष की सेवा 2015 में समाप्त कर दी गई थी। नियुक्ति मिलने के बाद सत्यापन के लिए भेजे गए प्रमाण पत्रों के दौरान सीटेट की डिग्री सत्यापित नहीं किया गया था। इसके आधार पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी। हालांकि उनके खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कराया जा सका था। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अनामिका शुक्ला के प्रकरण के सामने आने के बाद शासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया। बीएसए अमित कुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। जिसके आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी