डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान से कालीन उद्योग को मिलेगी संजीवनी

जासं भदोही देश का निर्यात बढाने के लिए केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से प्रारं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:18 PM (IST)
डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान से कालीन उद्योग को मिलेगी संजीवनी
डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान से कालीन उद्योग को मिलेगी संजीवनी

जासं, भदोही : देश का निर्यात बढाने के लिए केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से प्रारंभ किया गया डेवलपिग डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट हब, कालीन उद्योग के लिए फायदेमंद साबित होगा। एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत संचालित इस योजना के लागू होने से भदोही के कालीन उद्यमियों में उत्साह है। निर्यातकों का मानना है कि देश से होने वाले कालीन निर्यात में भदोही की सर्वाधिक भागीदारी को देखते हुए सरकार की ओर से औद्योगिक वातावरण का सृजन किया जाएगा। जिसकी जनपद को बेहद जरूरत है। पिछले दिनों वाराणसी के रुदाक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वाणिज्य उत्सव में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की घोषणा का कालीन उद्यमियों ने स्वागत किया है। निर्यातकों का मानना है कि लघु उद्योगों को सरकार से प्रोत्साहन की जरूरत है। विशेषकर कोरोना के कारण पिछले दो साल में छोटे व मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों पर विपरीत प्रभाव पडा है। ऐसे में डेवलपिग डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट हब के माध्यम से निर्यात बढ़ाने के उपाय तलाश करने की सरकार की पहल उद्योग के लिए लाभदायक साबित होगी। वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार की ओर से प्रारंभ की गई ओडीओपी योजना से भदोही के उद्यमियों को काफी बल मिला है। योजना के तहत ऋण लेकर व्यापार को संभालने व विकसित करने में लोगों को काफी मदद मिली है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा प्रारंभ डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान भी ओडीओपी के तहत संचालित किया जाएगा।

जनपद से पहले से ही निर्यात का हब है। देश से होने वाले कालीन निर्यात में भदोही-मीरजापुर की सर्वाधिक भागीदारी है। ओडीओपी से बड़ी संख्या व्यापारी लाभान्वित हो रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान के तहत इसे प्रमोट करने की जरूरत है। इस संबंध में शासन स्तर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

-हरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग

chat bot
आपका साथी