मूलभूत सुविधाओं से लैस होगी कालीन नगरी

जासं भदोही कालीन उद्योग की समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के लिए अखिल भारतीय कालीन नि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:11 AM (IST)
मूलभूत सुविधाओं से लैस होगी कालीन नगरी
मूलभूत सुविधाओं से लैस होगी कालीन नगरी

जासं, भदोही : कालीन उद्योग की समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के लिए अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) व कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के बीच होड़ सी लगी है। कभी लखनऊ जाकर विभाग से गुहार लगाई जा रही है तो कभी वेबिनार से कालीन उद्योग की दर्द सुनाया जा रहा है।

लखनऊ पहुंचकर एकमा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी सहित अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन डा. नवनीत सहगल से मुलाकात की थी। गुरुवार को भदोही लौटे एकमा अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर दावा किया कि शासन कालीन नगरी को सुविधाओं से लैस करने को गंभीर है। मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन में पदाधिकारियों के साथ मीडिया से रूबरू अध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा ने बताया कि प्रमुख सचिव से जनपद की सड़कों की मरम्मत, धौरहरा पुल, गजिया ओवरब्रिज के निर्माण, जलनिकासी समस्या सहित मेगा मार्ट के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बताया कि अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने निर्यात में आने वाली बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का भरोसा दिलाया। एकमा के मानद सचिव हाजी शाहिद हुसैन, उपाध्यक्ष अब्दुल हादी, पूर्व एकमाध्यक्ष रवि पाटोदिया, जेपी गुप्ता, एचएन मौर्या, अशफाक अंसारी व शाहिद अली आदि थे।

chat bot
आपका साथी