दो घंटे बारिश में कालीन नगरी जलमग्न

शुक्रवार को दोपहर महज दो घंटे की बारिश से कालीन नगरी के कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया। जबकि स्टेशन रोड गजिया सहित कई सड़कें जलम्गन हो गईं। कोतवाली राजकीय अस्पताल सहित तहसील कार्यालय परिसर में जलजमाव होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बारिश का क्रम थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:07 AM (IST)
दो घंटे बारिश में कालीन नगरी जलमग्न
दो घंटे बारिश में कालीन नगरी जलमग्न

जासं, भदोही : मौसम का मिजाज दो तीन दिन से बदला है। शुक्रवार को सुबह से ही बूंदा बांदी शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तेज बारिश हुई, इससे कालीन नगरी जलमग्न हो गई। जल्लापुर नईबस्ती, घमहापुर, जलालपुर, अयोध्यापुरी, हिम्मतपुर बकुचियां, आलमपुर व काजीपुर सहित कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया। इसी तरह स्टेशन रोड, गजिया और मशाल रोड पर घंटों पानी जमा रहा। स्टेशन रोड स्थित राजकीय अस्पताल एमबीएस, कोतवाली परिसर, सिविल लाइन स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय परिसर व रजपुरा स्थित तहसील कार्यालय परिसर में जलजमाव बना रहा।

chat bot
आपका साथी