गांवों में कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने का अभियान शुरू

जासं ज्ञानपुर (भदोही) स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:17 PM (IST)
गांवों में कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने का अभियान शुरू
गांवों में कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने का अभियान शुरू

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने के अभियान का शुभारंभ किया गया। केंद्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के लाभ से कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे। इसी को लेकर शासन की ओर से अभियान चलाकर जनपद के सभी ग्राम पंचायतों व सीएचसी-पीएचसी पर कैंप लगाकर सभी पात्र लाभार्थियों तक कार्ड पहुंचाने की योजना है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेसी सरोज ने बताया कि जिन लाभार्थियों के पास प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पत्र पहुंचा है और गोल्डेन कार्ड अभी तक नहीं बना है। ऐसे जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिए जाने को 26 जुलाई से नौ अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा।

--------

कैंप तक पहुंचाने को स्वास्थ्य टीम कर जिम्मेदारी

- आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक मनीष ने बताया कि अभियान में 1156 आशा कार्यकर्ता, 363 एएनएम और 894 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। स्वास्थ्य टीम की ओर से वंचित ग्रामीणों को कैंप तक लाने को जागरुक किए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। कैंप में आने वाले पात्रों का कार्ड बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी