प्रतीक चिन्ह की सजी दुकानों पर जुटे खरीदार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया में प्रतीक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:51 PM (IST)
प्रतीक चिन्ह की सजी दुकानों पर जुटे खरीदार
प्रतीक चिन्ह की सजी दुकानों पर जुटे खरीदार

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया में प्रतीक चिह्न (चुनाव निशान) जारी होते ही जहां प्रत्याशी व समर्थकों ने प्रचार कार्य तेज कर दिया है वहीं नगर व बाजारों में चुनाव प्रचार सामग्री की दुकानें भी सज चुकी हैं। जहां खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ भी लग रही है।

दरअसल, सात अप्रैल को प्रतीक चिह्न का आवंटन हुआ है तो 15 अप्रैल को मतदान संपन्न होना है। ऐसे में प्रिटिग प्रेस में प्रचार सामग्री तैयार कराना संभव नहीं हो पा रहा है। लोग रेडीमेड के तौर पर बिक रहे पंपलेट, बेलेट पेपर का प्रारूप, हैंडविल्स, बिल्ला आदि क्रय कर रहे हैं। साथ ही अपने चुनाव निशान के आगे अपना नाम लिखकर काम चला रहे हैं। नगर में राजमार्ग स्थित पड़ाव मोहाल सहित तमाम स्थानों पर प्रचार सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी