चौबीस घंटे में भूमि खाली नहीं किया तो चलेगा बुलडोजर

जासं भदोही मुआवजा लेकर रजिस्ट्री करने के बाद भी भूमि खाली करने में आनाकानी करने वाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:41 PM (IST)
चौबीस घंटे में भूमि खाली नहीं किया तो चलेगा बुलडोजर
चौबीस घंटे में भूमि खाली नहीं किया तो चलेगा बुलडोजर

जासं, भदोही: मुआवजा लेकर रजिस्ट्री करने के बाद भी भूमि खाली करने में आनाकानी करने वाले तीन भू- स्वामियों को तहसील सत्यपाल प्रजापति ने शनिवार को चेतावनी दी। कहा कि चौबीस घंटे के अंदर जमीन खाली नहीं किया गया तो बुलडोजर लगवा कर गिरा दिया जाएगा।

ओवरब्रिज की जद में आने वाले 66 भवन स्वामियों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा अदा कर भूमि की रजिस्ट्री कराई गई है। 63 स्वामियों ने स्वयं अपने मकानों, प्रतिष्ठानों की तोड़वा दिया लेकिन तीन भू स्वामी अब भी अड़ंगा डाले हैं। इसे लेकर निर्माण एजेंसी परेशान है। इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी से शिकायत की गई। तहसीलदार का कहना है कि गिरीशचंद्र गुप्ता का बाप व बेटे के बीच विवाद था। शनिवार को दोनों पक्षों के साथ बैठक कर विवाद का समाधान कर चौबीस घंटे में जमीन खाली करने की चेतावनी दी गई। इसी तरह जयप्रकाश चौरसिया व नबीउल्ला आदि भी जमीन खाली करने में विलंब कर रहे हैं। उन लोगों को भी चौबीस घंटे की मोहलत दी गई है। कहा कि रविवार को जमीन खाली नहीं की गई तो सोमवार को बुलडोजर चलवा दिया जाएगा। इसका खर्च भी भवन स्वामियों से वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी