टूटी पटरी, ग्रामीणों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

जागरण संवाददाता महराजगंज (भदोही) वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर स्थित कटका रेलवे स्टे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:45 PM (IST)
टूटी पटरी, ग्रामीणों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
टूटी पटरी, ग्रामीणों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

जागरण संवाददाता, महराजगंज (भदोही) : वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर स्थित कटका रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 741 के समीप गुरुवार को रेल पटरी टूट गई। नजर पड़ जाने और ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

कटका रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर गेट संख्या 741 की ओर निकले लोगों ने देखा कि पटरी टूटी हुई है। बगैर समय गंवाए इसकी सूचना मिथिलेश चौबे ने कटका स्टेशन मास्टर अमित दुबे को दी। उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना प्रसारित की। इसके बाद प्रयागराज की ओर से सुबह 10.05 बजे आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। मौके पर पहुंची रेलवे की तकनीकी टीम ने पटरी को जोड़कर ठीक किया। तब जाकर ट्रेनों का आवागमन बहाल किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक परिचालन ठप रहा। स्टेशन मास्टर अमित ने बताया कि समय से जानकारी मिल जाने पर पटरी ठीक कराया गया।

chat bot
आपका साथी