टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, स्ट्रीट लाइट के 50 एलईडी खराब

गोपीगंज नगर में रविवार को दिन में हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। संयोग रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। शार्ट सर्किट से नगर में प्रकाश व्यवस्था के लिए लगे 50 स्ट्रीट लाइट एलईडी खराब हो गई। जिससे राजमार्ग समेत नगर के कई मोहल्लों में अंधेरा छा गया। राजमार्ग के किनारे लगे पोल के माध्यम से हाईटेंशन विद्युत तार खींचा गया है। खतरे से बचाव के लिए तार के नीचे सुरक्षा के लिए जाली नहीं लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 07:09 PM (IST)
टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, स्ट्रीट लाइट के 50 एलईडी खराब
टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, स्ट्रीट लाइट के 50 एलईडी खराब

जासं, लालानगर (भदोही) : गोपीगंज नगर में रविवार को दिन में हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। संयोग रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। शार्ट सर्किट से नगर में प्रकाश व्यवस्था के लिए लगे 50 स्ट्रीट लाइट एलईडी खराब हो गई जिससे राजमार्ग समेत नगर के कई मोहल्लों में अंधेरा छा गया। राजमार्ग के किनारे लगे पोल के माध्यम से हाईटेंशन विद्युत तार खींचा गया है। खतरे से बचाव के लिए तार के नीचे सुरक्षा के लिए जाली नहीं लगी है। जर्जर हाईटेंशन तार इसके पहले भी कई बार टूट कर गिर चुका है। इसके बावजूद भी विभागीय इंजीनियरों ने सबक नहीं लिया जबकि पालिका कर्मी की माने तो विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर तार के नीचे जाली लगाने की मांग किया गया है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी