समान कार्य, समान वेतन पर शिक्षकों का मंथन

माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा की बैठक रविवार को नगर के बालीपुर स्थित कैंप कार्यालय में हुई जिसमें समान कार्य समान वेतन सहित अन्य मांगों पर मंथन किया गया। साथ ही कई लोगों को पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 08:31 PM (IST)
समान कार्य, समान वेतन पर शिक्षकों का मंथन
समान कार्य, समान वेतन पर शिक्षकों का मंथन

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा की बैठक रविवार को नगर के बालीपुर स्थित कैंप कार्यालय में हुई, जिसमें समान कार्य, समान वेतन सहित अन्य मांगों पर मंथन किया गया। साथ ही कई लोगों को पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षकों के हितों की हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। समान कार्य, समान वेतन हो या फिर सुरक्षा सेवा नियमावली व अन्य मांगें। सभी को शासन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन से भी पीछे संगठन नहीं हटेगा। इस दौरान करुणापति मिश्र को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, चंद्रमा प्रसाद यादव-संयुक्त मंत्री, प्रमोद कुमार त्रिपाठी- विध्याचल मंडल उपाध्यक्ष, हिमांशु उपाध्याय- ब्लाक अध्यक्ष सुरियावां, गणेश चौबे-ब्लाक अध्यक्ष औराई, रंजना सिंह यादव- जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ व पवन कुमार यादव को ज्ञानपुर ब्लाक का उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर मंडल प्रभारी डीएम यादव, राजेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश कुमार, सीताराम यादव, अनिल बिद आदि थे।

chat bot
आपका साथी