नई शिक्षा नीति की बारीकियों पर मंथन

बेसिक शिक्षा - स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत संदर्भदाताओं को मिला प्रशिक्षण - प्रारंभिक भा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:32 PM (IST)
नई शिक्षा नीति की बारीकियों पर मंथन
नई शिक्षा नीति की बारीकियों पर मंथन

बेसिक शिक्षा

- स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत संदर्भदाताओं को मिला प्रशिक्षण

- प्रारंभिक भाषाई व गणितीय कौशल को प्राप्त करने को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रथम बैच के आनलाइन प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को शिक्षा नीति की बारीकियों पर मंथन किया गया।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा प्रारंभिक भाषाई और गणितीय कौशलों को प्राप्त कराने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण सत्र में संदीप कुमार दुबे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व तथा दो दिन तक प्रशिक्षण में बताई जाने दक्षता और गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय संदर्भदाता विनय शंकर पांडेय ने नई शिक्षा नीति 2020 तथा एनसीईआरटी द्वारा विकसित दक्षता और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राज्यस्तरीय संदर्भदाता अरविद कुमार सोनकर ने नई शिक्षा नीति लागू करने तथा दक्षता को प्राप्त करने हेतु उपयुक्त गतिविधियों का चुनाव आडियो -वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। सत्र के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने अपने प्रश्न तथा सुझाव के साथ संचालित गतिविधियों को साझा किया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग आशीष कुमार श्रीवास्तव, अखलाक, संदीप कुमार दुबे व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी