सोशल आडिट की बारीकी व उपयोगिता पर मंथन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोशल आडिट निदेशालय की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:29 PM (IST)
सोशल आडिट की बारीकी व उपयोगिता पर मंथन
सोशल आडिट की बारीकी व उपयोगिता पर मंथन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोशल आडिट निदेशालय की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विकास भवन सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की सोशल आडिट की बारीकियों व उपयोगिता पर मंथन किया गया।

जिला विकास अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि सोशल आडिट एक ऐसी पारदर्शी व्यवस्था है, जिसमें ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की ग्रामीणों के सामने आडिट की जाती है। इस व्यवस्था से पंचायतों में आवंटित धन का सही प्रयोग होता है। समन्वयक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने आडिट की बारीकियों से लोगों को परिचित कराया। कहा कि इस व्यवस्था से ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों की सही स्थिति लोगों के सामने आ जाती है। लेखाधिकारी बच्चाराम यादव सहित राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शीतला प्रसाद, राहुल पांडेय, रविप्रकाश, रामनगीना मिश्र व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी