नामांकन और विद्यालयों में बच्चों के ठहराव पर मंथन

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत न्याय पंचायत परशुरामपुर के संकु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:48 PM (IST)
नामांकन और विद्यालयों में बच्चों के ठहराव पर मंथन
नामांकन और विद्यालयों में बच्चों के ठहराव पर मंथन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मिशन प्रेरणा के अंतर्गत न्याय पंचायत परशुरामपुर के संकुल शिक्षकों की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरिया में हुई, जिसमें शिक्षण कार्य की गुणवत्ता कायम करने व विद्यालयों में नामांकन के साथ बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने पर मंथन किया गया। खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर रवींद्र शुक्ल ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को शिक्षा देने पर जोर दिया। बच्चों के नामांकन को बढ़ाने व ठहराव के लिए उन्हें गुणवत्तायुक्त शैक्षिक माहौल बनाकर शिक्षा प्रदान करने को प्रेरित किया।

एआरपी गणित गणित संदीप कुमार दुबे ने गणित उपचारात्मक शिक्षण एवं गणित किट के प्रयोग की विधि की जानकारी दी। एआरपी हिदी डा. पूजा मिश्रा ने हिदी उपचारात्मक शिक्षण तथा बच्चों में भाषागत दक्षता, सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, सृजनशीलता तथा कल्पनाशीलता के गुण विकसित करने के तरीके पर चर्चा की। नोडल संकुल शिक्षक प्रतीक मालवीय ने समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य करने, नामांकित बच्चों से प्रश्नोत्तरी हल कराने पर विस्तार से चर्चा की। संकुल शिक्षक सौम्या श्रीवास्तव ने उपस्थिति बढ़ाने, ई-कंटेंट तथा दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रमों में अभिभावकों के सहयोग से सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। कमलेश शुक्ला ने मिशन प्रेरणा के महत्वपूर्ण घटक प्रेरणा लक्ष्य, सूची और तालिका पर तो अजीत राय ने प्रेरणा लक्ष्य एप, रीड एलांग एप तथा दीक्षा एप के प्रयोग व इंस्टालेशन के बारे में बताया। इस मौके पर अमित त्रिपाठी, सभापति चौरसिया सहित अन्य शिक्षक थे।

chat bot
आपका साथी