पंचायत चुनाव में मिलेगा भाजपा सरकार के कार्यों का लाभ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:46 PM (IST)
पंचायत चुनाव में मिलेगा भाजपा सरकार के कार्यों का लाभ
पंचायत चुनाव में मिलेगा भाजपा सरकार के कार्यों का लाभ

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चल रही योजनाओं व कार्यों का लाभ संगठन को मिलेगा। जिला पंचायत की 26 सीटों में से 20 से अधिक सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। जिला कार्यालय ज्ञानपुर में रविवार को जिला प्रभारी (पंचायत चुनाव) संजय राय ने यह बातें कहीं। साथ ही दावा किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद भी पार्टी के प्रत्याशी को ही जीत मिलेगी।

कहा कि भाजपा हर वर्ग के लिए बगैर भेदभाव के काम कर रही है। साथ ही अपराध व अपराधियों के सफाए को भी प्राथमिकता पर रखा गया है। इसी का नतीजा है कि आज माफिया कहे जाने वाले लोग या तो भूमिगत हैं या फिर जेल में। जिला पंचायत की वार्ड संख्या सात, आठ व नौ में पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे विधायक भदोही के भाई व भतीजों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जो भी संगठन के विरोध में जाएगा कार्रवाई होगी। विधायक भी पार्टी प्रत्याशियों के विरोध में काम करते मिले तो उन्हें भी शोकाज नोटिस दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी