गंभीर हादसे से बाइक सवारों ने नहीं लिया सबक

जासं भदोही लारपवाही के साथ ट्रैक पार करने के दौरान हो रही दुर्घटना के बाद भी बाइक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:45 PM (IST)
गंभीर हादसे से बाइक सवारों ने नहीं लिया सबक
गंभीर हादसे से बाइक सवारों ने नहीं लिया सबक

जासं, भदोही : लारपवाही के साथ ट्रैक पार करने के दौरान हो रही दुर्घटना के बाद भी बाइक सवार सबक लेने को तैयार नहीं हैं। बुधवार की देर शाम नुरखानपुर निवासी मो. अर्श नामक युवक उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब वह मदारीपुर के पास गलत ढंग से ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से वह घायल हुआ। आरपीएफ चौकी इंचार्ज मनोज कुमार का कहना है कि बाइक सवार ट्रैक पार करने के दौरान गिरने के कारण घायल हुआ था। वाराणसी-जंघई रेलखंड स्थित गजिया रेलवे फाटक पार करने के दौरान छह अक्टूबर की रात मालगाड़ी की जद में आने से मोढ़ निवासी बाइक सवार जय तिवारी की मौत हो गई थी। जबकि उसकी बाइक के पुर्जे अलग हो गए थे। इस भयावह घटना से लोग दहल उठे थे लेकिन दुस्साहसी बाइक सवारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। गजिया फाटक के दोनों ओर रेलवे द्वारा अवरोधक लगा दिया गया है, बावजूद इसके लोग आवागमन कर रहे हैं। आरपीएफ चौकी इंचार्ज मनोज कुमार का कहना है कि रोकथाम के बाद भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी