31 तक दीजिये सेवा शुल्क, वरना भरनी होगी 50 फीसद लेट फीस

भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने सेवा शुल्क जमा करने में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:48 PM (IST)
31 तक दीजिये सेवा शुल्क, वरना भरनी होगी 50 फीसद लेट फीस
31 तक दीजिये सेवा शुल्क, वरना भरनी होगी 50 फीसद लेट फीस

जागरण संवाददाता, भदोही : भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने सेवा शुल्क जमा करने में हीलाहवाली करने वाले आवंटियों पर शिकंजा कस दिया है। 31 जनवरी तक सेवा शुल्क नहीं जमा करने वालों को चेतावनी जारी की गई है। उन्हें तय समय सीमा के बाद 50 फीसद विलंब शुल्क जमा करना होगा।

बीडा के मार्केटिग अधिकारी अमिताभ रंजन दास ने बताया कि पिछले दिनों लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक के दौरान सेवा शुल्क वसूली पर लंबी चर्चा हुई थी। तय हुआ था कि कोविड के मद्देनजर बकाएदारों से विलंब शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यह सुविधा जनवरी तक ही मिलेगी। बताया कि बीडा द्वारा निर्मित आवासीय कालोनियों और व्यावसायिक कांप्लेक्स के आवंटियों पर दो करोड से अधिक बकाया चल रहा है। इन्हें कई नोटिस जारी हो चुका है। अब विभाग ने आवंटियों को विलंब शुल्क में राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। निर्धारित समयावधि के बाद भुगतान करने वालों को 50 फीसद के हिसाब से विलंब शुल्क वसूला जाएगा। लंबे समय से सेवा शुल्क नहीं देने वाले आवंटियों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी