गिट्टी डाली, मगर बनाएंगे कब

किसी भी गांव व मजरे को सड़क सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। शहर से लेकर गांव तक के लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी। शासन-प्रशासन स्तर से होने वाले इस तरह के दावे को सिरे से खारिज कर रहा है सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भटेवरा-एकौनी संपर्क मार्ग। दो दशक से गिट्टी डालकर छोड़ी गई सड़क पर आज तक लेपन का कार्य नहीं हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:24 AM (IST)
गिट्टी डाली, मगर बनाएंगे कब
गिट्टी डाली, मगर बनाएंगे कब

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : सुरियावां ब्लाक अंतर्गत भटेवरा-एकौनी संपर्क मार्ग पर दो दशक से गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है, आज तक लेपन कार्य नहीं किया गया। इसके चलते आवागमन में लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। साइकिल व बाइक कब जवाब दे दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग की मरम्मत के लिए आवाज उठी मगर दबा दी गई। गांव के चंद्रेश मौर्य, इंद्रसेन सिंह, ठाकुर पाल व तेज प्रताप सिंह ने कहा कि सड़कों के निर्माण व मरम्मत के दावे हो रहे हैं। अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। गिट्टी डालकर छोड़ी गई सड़क के चलते ग्रामीण आवागमन में दिक्कत झेल रहे हैं। कई बार आवाज उठाई गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी