नौनिहालों के डाटा फीडिग में भदोही रहा अव्वल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को निश्शुल्क उपलब्ध कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:12 PM (IST)
नौनिहालों के डाटा फीडिग में भदोही रहा अव्वल
नौनिहालों के डाटा फीडिग में भदोही रहा अव्वल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को निश्शुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले यूनिफार्म सहित स्वेटर, जूता मोजा व बैग की धनराशि शासन ने सीधे बेनीफिसियरी ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए अभिभावकों के खाते में भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए कराए जा रहे बच्चों की डीबीटी डाटा फीडिग के कार्य में भदोही मंडल में अव्वल रहा है।

1.54 लाख बच्चों की डाटा फीडिग कर जिला जहां अपने मंडल विध्याचल में पहले स्थान पर है तो प्रदेश में चौथा स्थान हासिल हुआ है।

परिषदीय स्कूलों में अभी तक यूनिफार्म से लेकर बैग व जूता-मेजा व स्वेटर तक विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाता था। जबकि इस बार इनके लिए निर्धारित धनराशि के रूप में कुल 1056 रुपये सीधे अभिभावक के खाते में भेजा जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों के नाप के अनुसार यूनिफार्म तैयार करा सकेंगे तो स्वेटर सहित अन्य सामग्री क्रय कर सकेंगे। इसके लिए बच्चों की जानकारी से लेकर आधार, बैंक खाता आदि की डाटा फीडिग कराने का काम चल रहा है। शासन का निर्देश है कि जल् से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाय, जिससे धनराशि भेजी जा सके। अब देखा जाय तो जिले में कक्षा एक से लेकर आठ तक के नामांकित 1,84,546 बच्चों के सापेक्ष 1,54,393 यानी कुल 85 फीसद बच्चों की डाटा फीडिग कर भदोही मंडल में पहले व प्रदेश में चौथे स्थान पर है। जबकि मंडल में मीरजापुर 66 फीसद बच्चों की डाटा फीडिग कर दूसरे व सोनभद्र 60 फीसद बच्चों की डाटा फीडिग कर तीसरे स्थान पर है।

----------

जिला --- नामांकन बच्चे --- डाटा फीडिग

भदोही --- 1,84,546 --- 1,54,393

मीरजापुर --- 2,96,637 --- 1,75,963

सोनभद्र --- 2,70,492 --- 1,42,431

---------

क्या तय है धनराशि (रुपये में)

600 : दो सेट यूनिफार्म

200 : स्वेटर

135 : जूता

100 : स्कूल बैग

21 : दो जोड़ी मोजा

--------

कैसे होता है डाटा फीडिग

- विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक डाटा फीडिग का कार्य पूरा करेंगे। इसके बाद खंड शिक्षाधिकारी स्तर से उसे प्रमाणित कर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। बीएसए की ओर से डाटा की जांच कर वित्त एवं लेखाधिकारी को दिया जाएगा। वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर से उसे पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

--------

- डाटा फीडिग का कार्य चल रहा है। 1.84 लाख के सापेक्ष 1.54 लाख बच्चों की फीडिग का कार्य पूरा कराया जा चुका है। फीडिग के कार्य में जिला मंडल में पहले स्थान पर है। यह शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है।

-- भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, भदोही।

chat bot
आपका साथी