दोपहरिया भोजन संग मिला केला, चहके नौनिहाल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दोपहर के भोजन दिए जाने को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:00 PM (IST)
दोपहरिया भोजन संग मिला केला, चहके नौनिहाल
दोपहरिया भोजन संग मिला केला, चहके नौनिहाल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दोपहर के भोजन दिए जाने को लेकर संचालित मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय स्तर से की जा रही सख्ती का असर स्कूलों में दिखने लगा है। मीनू के अनुरूप भोजन तैयार करने व फल आदि के वितरण में गंभीरता दिखाई जाने लगी है। सोमवार को परिषदीय स्कूलों में कराई गई पड़ताल में भोजन संग केला पाकर बच्चे चहकते दिखे। हालांकि बच्चों की उपस्थिति कहीं ज्यादा तो कहीं कम रही।

ऊंज प्रतिनिधि के अनुसार डीघ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामकिसुनपुर बसहीं में 156 के सापेक्ष 86 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 298 के सापेक्ष 174 बच्चे थे। जिन्हें सब्जी-रोटी व केला खिलाया गया। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय वहिदा नगर में 335 के सापेक्ष 181 व प्राथमिक विद्यालय बिछियां में 284 के सापेक्ष 180 बच्चे उपस्थित थे। सब्जी-रोटी संग केला वितरित किया गया।

सीतामढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा में 90 बच्चों को भोजन संग केला वितरित किया गया था। जबकि प्राथमिक विद्यालय चकिया में 180 व उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकट में कुल 79 बच्चे उपस्थित थे। जिन्हें केला वितरित किया गया था। हालांकि 12.30 बजे तक दोनों स्कूलों में भोजन नहीं तैयार हो सका था।

मोढ़ प्रतिनिधि के अनुसार : इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल मोढ़ में 210 बच्चे, प्राथमिक स्कूल मकनपुर 182 बच्चे उपस्थित मिले। सब्जी-रोटी संग केले का वितरण किया गया।

चौरी प्रतिनिधि के अनुसार : कंपोजिट विद्यालय सुरहन में 255 में 150 बच्चे उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पांडेय ने भोजन संग फल का वितरण कराया तो प्राथमिक विद्यालय चांदीगहना में 105 में 46 उपस्थित थे। यहां भी मीनू के अनुरूप सब्जी-रोटी बनी थी तो बच्चों को केला का वितरण किया गया था। प्रधानाध्यापक इंद्रजीत ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति आज कम रही।

chat bot
आपका साथी