नौ दिन में तीसरी बार जला अजीमुल्लाह चौराहे का ट्रांसफार्मर

----------- जासं भदोही टाउन फीडर के अजीमुल्लाह चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर पांच मोहल्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:45 PM (IST)
नौ  दिन में तीसरी बार जला अजीमुल्लाह चौराहे का ट्रांसफार्मर
नौ दिन में तीसरी बार जला अजीमुल्लाह चौराहे का ट्रांसफार्मर

-----------

जासं, भदोही : टाउन फीडर के अजीमुल्लाह चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर पांच मोहल्लों की दस हजार आबादी के लिए परेशानी का कारण बन गया है। पिछले नौ दिन में तीन बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। फाल्ट खोजने में कर्मचारी और इंजीनियर परेशान रहे। इसके कारण प्रभावित मोहल्लों में हाहाकार की स्थित बनी रही। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। इसके कारण पेयजलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है।

शहर की हृदय स्थली मेनरोड, तकिया कल्लन शाह, गुलाम इसापुर, कजियाना सहित पांच मोहल्लों को अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थापित 400 केवी के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति की जाती है। 18 जुलाई को पहली बार ट्रांसफार्मर जला था। उस दौरान 49 घंटे तक पांच मोहल्लों की बत्ती गुल रही। नया ट्रांसफार्मर लगाया गया तो राहत मिली थी लेकिन महज पांच दिन बाद 24 जुलाई को पुन: जल गया। इस बार भी 40 घंटे आपूर्ति ठप रही। मंगलवार की शाम छह बजे आपूर्ति की गई तो लोगों ने सोचा कि बारिश के कारण व्यवधान उत्पन्न हुआ है लेकिन यह भ्रम साबित हुआ। रात भर आपूर्ति ठप रही। सुबह विभागीय कर्मचारियों ने जांच कर बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है। अब दूसरा ट्रांसफार्मर लाने के लिए कर्मचारी मशक्कत करने लगे हैं। अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा ने ट्रांसफार्मर जलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी