546 प्रधानों के घर पहुंची कर्मियों की टीम, बनाया गया गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) जिले में 546 गांव के प्रधानों के घर पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:41 PM (IST)
546 प्रधानों के घर पहुंची कर्मियों की टीम, बनाया गया गोल्डेन कार्ड
546 प्रधानों के घर पहुंची कर्मियों की टीम, बनाया गया गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): जिले में 546 गांव के प्रधानों के घर पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाया। इस कार्ड से पांच लाख तक मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। पंजीकृत तीन लाख से अधिक लाभार्थी इस योजना से वंचित हैं। कार्ड बनवाने के बाद भी महज 11,000 लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया है।

आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिए जाने को लेकर ग्राम प्रधानों के जरिए कार्ड बनाया जा रहा है। 16 सितंबर से चल रहे अभियान में अब तक कुल 2500 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा चुका है। योजना के नोडल मनीष कुमार ने बताया कि रविवार को 650 लाभार्थियों को कार्ड बनाया गया। आर्थिक कमजोरी आड़े न आए इसी को लेकर सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चल रही है। तबीयत खराब होने पर पांच लाख रुपये प्रति वर्ष का खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाता है। योजना का लाभ दिलाने को आयुष्मान भारत के तहत जिले में वंचित लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण समय यह योजना बहुत ही लाभदायक होगा। बताया कि जनपद में 4.62 लाख लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। इसमें से तीन लाख लाभार्थी अभी भी योजना से वंचित हैं।

chat bot
आपका साथी