सजग व सक्रिय मतदाता, देश का भाग्य विधाता

जासं भदोही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता दिवस कार्यक्रम का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:41 PM (IST)
सजग व सक्रिय मतदाता, देश का भाग्य विधाता
सजग व सक्रिय मतदाता, देश का भाग्य विधाता

जासं, भदोही : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष भदोही अशोक जायसवाल ने कहा कि सक्रिय व सजग मतदाता ही देश का भाग्य विधाता है। वही सरकार बनाता है। प्राचार्य डा. मुरलीधर राम ने कहा कि मतदान द्वारा हम बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं ने निबंध, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में मंतशा तौकीर प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में ताबिदा अंसारी-प्रथम स्थान प्राप्त किया। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अनीश कुमार मिश्र, डा. बृजेश कुमार, डा. वर्षा रानी, डा. यशवीर सिंह, डा. सत्येंद्र प्रसाद, गौतम गुप्ता, डा. माया यादव, आदि थे। ---------------------

रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

- महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डा. मुरलीधर राम ने किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त चंद्रेश राय के निर्देशन में ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, बीपी सिक्स, नियम, प्रतिज्ञा सहित स्काउट-गाइड के इतिहास के विषय में जानकारी दी गई। रोवर्स प्रभारी डा. बृजेश सिंह और रेंजर्स प्रभारी डा. भावना सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी