नहीं रुक रही आटो चालकों की मनमानी

नगर में राजमार्ग चौराहे पर आटो चालकों की मनमानी ने यातायात के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। नगर का अतिव्यस्तम राजमार्ग चौराहा-ज्ञानपुर रोड पर एक तरफ आटो चालकों की मनमानी के चलते सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। आड़े-तिरछे बेतरतीब खड़े आटो से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। आए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:20 PM (IST)
नहीं रुक रही आटो चालकों की मनमानी
नहीं रुक रही आटो चालकों की मनमानी

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : नगर में राजमार्ग चौराहे पर आटो चालकों की मनमानी ने यातायात के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। नगर का अतिव्यस्तम राजमार्ग चौराहा-ज्ञानपुर रोड पर एक तरफ आटो चालकों की मनमानी के चलते सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। आड़े-तिरछे बेतरतीब खड़े आटो से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। आए दिन आटो चालक पैसेंजर बैठाने के चक्कर में आपस में भीड़ जाते हैं जिसका खामियाजा राहगीरों को ही भुगतना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर ज्ञानपुररोड पर आटो चालकों की पार्किंग से हर रोज हो रही फजीहत से हर कोई परेशान है। राहगीरों और आटो चालकों के बीच आए दिन तू-तू मै-मै भी होती रहती है जिसके गवाह खुद पुलिस कर्मी भी बनते रहे हैं लेकिन इन पुलिस वालों की भी क्या मजाल जो मनमानी कर रहे आटो चालकों को हाथ लगा दे। यही हाल राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर अवैध ढंग से खड़े होने वाले आटो चालकों का है जो चौराहा के इर्द-गिर्द राजमार्ग पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से लगाकर सवारी बैठाने लगते हैं जिसके चलते घंटों लोग जाम में लोग फंसे रहते हैं। सवारी लेने की आपाधापी में आटो आगे-पीछे लगाकर रास्ते को ही जाम कर देते हैं। हद तो तब हो जाती है जब कोई व्यक्ति सड़क पर जा रहा होता है और उसे पकड़कर चालक अपने-अपने वाहनों बैठाने लगते हैं। सवारी बैठाने को लेकर चालक लड़ते भी रहते हैं। इस उजहमत से सबसे अधिक हलकानी महिला यात्रियों और स्कूली छात्राओं को उठानी पड़ती है। बड़ा चौराहे पर नासूर बनती जा रही इस समस्या से दुकानदारों से लेकर हॉट-बाजार आने-जाने वाले लोग भी परेशान ही नजर आते हैं।

chat bot
आपका साथी