औराई ट्रामा सेंटर बना 30 बेड का कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) औराई में बनकर तैयार ट्रामा सेंटर को 30 बेड ऑ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:06 PM (IST)
औराई ट्रामा सेंटर बना 30 
बेड का कोविड अस्पताल
औराई ट्रामा सेंटर बना 30 बेड का कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : औराई में बनकर तैयार ट्रामा सेंटर को 30 बेड ऑक्सीजन सुविधा से सुसज्जित कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है। सोमवार को विधायक औराई दीनानाथ भास्कर व जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे कोविड संक्रमितों के इलाज में सुविधा मिलेगी।

विधायक ने बताया कि औराई में गन्ना उद्योग और महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इंडियन आयल कंपनी की ओर से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया जाएगा। इंजीनियर कोविड पॉजिटिव होने के चलते अभी कार्य रुका है। जैसे ही स्वस्थ होते हैं। कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी को साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था कराने को कहा। निर्देशित किया कि डाक्टर व कर्मचारी समय से पहुंचकर मरीजों का उपचार करें। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही न की जाए। जिलाधिकारी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसमें सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह, एसडीएम औराई आशीष मिश्र, तहसीलदार तनुजा निगम, औराई अस्पताल अधीक्षक डा. अशफाक व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी