आवास को रिश्वत मांगने का आडियो वायरल

जागरण संवाददाता चौरी (भदोही) भदोही ब्लाक के सुरहन गांव में सरकारी आवास दिलाने के ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:39 PM (IST)
आवास को रिश्वत मांगने का आडियो वायरल
आवास को रिश्वत मांगने का आडियो वायरल

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : भदोही ब्लाक के सुरहन गांव में सरकारी आवास दिलाने के लिए रिश्वत मांगने का आडियो वायरल होने से हलचल मच गई है।

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय परिवारों को आशियाना देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है। सचिव गांव में जाकर भौतिक सत्यापन कर आवास के लिए पात्रों की सूची तैयार कर रहे हैं। ऐसे समय में आवास दिलाने के नाम पर प्रधान व रोजगार सेवक की ओर से एक महिला से 5000 रुपये की मांग करने का आडियो वायरल कर मनमानी का आरोप लगाया गया है। गांव निवासी राकेश ने वायरल आडियो की जांच कराकर पात्र को आवास दिलाने व कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी