आदेश के इंतजार में बीएसए दफ्तर में लगा रहे हाजिरी

लेटलतीफी कही जाए या फिर कुछ और। कारण चाहे जो भी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:17 PM (IST)
आदेश के इंतजार में बीएसए दफ्तर में लगा रहे हाजिरी
आदेश के इंतजार में बीएसए दफ्तर में लगा रहे हाजिरी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : लेटलतीफी कही जाए या फिर कुछ और। कारण चाहे जो भी हो लेकिन परस्पर स्थानांतरण व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न जिलों से स्थानांतरित होकर जिले में आए 53 शिक्षकों को अभी तक विद्यालय आवंटन का इंतजार है। आदेश न होने से यह सभी बीएसए दफ्तर में हाजिरी लगा रहे हैं। इससे इनका शिक्षण कार्य में उपयोग सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है। वह हाजिरी लगाकर कार्यालय परिसर में इधर-उधर टहलकर समय काटने के साथ वापस हो रहे हैं।

अपने मनचाहे जनपद में पहुंचने के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के साथ परस्पर स्थानांतरण व्यवस्था के तहत भी शिक्षक एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण करा सकते हैं। परस्पर स्थानांतरण के लिए दी गई सुविधा के तहत से कुल 53 शिक्षक मार्च में ही अपना स्थानांतरण कराकर जिले में आए हैं। अब देखा जाए तो सात माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है, लेकिन अभी तक इन्हें विद्यालय का आवंटन नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में वह केवल बीएसए कार्यालय पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं। इनकी शिक्षण क्षमता का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है उधर स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों में भी संशय की स्थिति बनी हुई है। वैसे इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना रहा कि विद्यालय आवंटन आनलाइन शासन स्तर से ही किया जाना है। अब क्रमवार प्रक्रिया शुरू की गई है। जैसे ही आदेश आता है शिक्षकों को विद्यालय के लिए भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी