चार आक्सीजन प्लांट का नहीं हुआ संचालन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना वायरस के दूसरी लहर में आक्सीजन को लेकर हाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:26 PM (IST)
चार आक्सीजन प्लांट का नहीं हुआ संचालन
चार आक्सीजन प्लांट का नहीं हुआ संचालन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस के दूसरी लहर में आक्सीजन को लेकर हाहाकार मच गया था। इस दौरान 138 संक्रमितों की जान चली गई। अब इस तरह की स्थिति फिर उत्पन्न न हो इसलिए जिले में पांच आक्सीजन प्लांट का संचालन किया जाना है। अभी तक महज एक प्लांट का लोकार्पण हो सका है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में प्रस्तावित प्लांट की बुनियाद तैयार हो चुकी है। यहां पर उपकरण का इंतजार हो रहा है। यही हाल कोविड एल-2 अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ की तो अभी कार्ययोजना ही तैयार नहीं हो सकी है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अगस्त से पूर्व चिन्हित अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे।

--------- - जिला अस्पताल में देर रात तक आक्सीजन प्लांट के उपकरण मिल जाएंगे। जिसके लिए पहले से ही जरूरी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 31 जुलाई तक प्लांट चालू कर मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी। - डा. एसपी सिंह, सीएमएस जिला अस्पताल भदोही।

chat bot
आपका साथी