आत्मविश्वास बढ़ाएगा सहायक उपकरण

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन बच्चों को ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:17 PM (IST)
आत्मविश्वास बढ़ाएगा सहायक उपकरण
आत्मविश्वास बढ़ाएगा सहायक उपकरण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन बच्चों को जरूरी उपकरण देकर हौसला बढ़ाया गया। शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र अभोली में मुख्य विकास अधिकारी की ओर से 55 दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण वितरित किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के एक अंग दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा में रहकर पढ़ना-लिखना और खेलना-कूदना अच्छा लगता है। लेकिन प्रकृति प्रदत्त उनकी शारीरिक विशिष्टता इसमें आड़े आती है। ऐसी जटिल समस्या से उबारने को सरकार की ओर से सहायता उपकरण की सुविधा निश्शुल्क दी जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि उपकरण मिलने के बाद इन बच्चों को अब स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। नौ बच्चों को ट्राईसाइकिल, 12 को व्हीलचेयर, चार को सीपी चेयर, 10 दिव्यांगों को क्लचेज एल्बो, सात बच्चों को एमएसडी किट, पांच बच्चों को ब्रेल किट, पांच को स्मार्ट केन, 20 बच्चों को सुनने की मशीन, 18 बच्चों को कैलीपर्स और एक बच्चे को कास्मेटिक ब्लो प्रदान किया गया। उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडेय व जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश धर द्विवेदी ने परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर बीडीओ बालेश कुमार मिश्र, बीईओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रश्मि मिश्रा, चंद्रेश कुमार, वंशीधर कनौजिया, उमेश सिंह व रत्नेश कुमार पांडेय आदि थे।

गौरतलब है कि केंद्र व राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों को राहत पहुंचाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं जिनके सकारात्मक परिणाम आए हैं। दिव्यांगों की शिक्षा व उन्हें जीवन रक्षक सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस व कारगर कदम उठाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी