सहायक आयुक्त स्टांप ने यूबीआइ की देखी हकीकत

निरीक्षण-- -बैंक शाखा में ई-स्टांप संबंधित मामलों की हुई जांच -ई स्टांप की कमियों को दूर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:34 PM (IST)
सहायक आयुक्त स्टांप ने यूबीआइ की देखी हकीकत
सहायक आयुक्त स्टांप ने यूबीआइ की देखी हकीकत

निरीक्षण--

-बैंक शाखा में ई-स्टांप संबंधित मामलों की हुई जांच

-ई स्टांप की कमियों को दूर करने के लिए दिया निर्देश

जासं, भदोही : सहायक आयुक्त स्टांप भदोही पूर्णिमा मिश्रा ने सोमवार को रजपुरा स्थित यूबीआई शाखा में ई-स्टांप संबंधित मामलों की जांच की। कहा कि ऋण स्वीकृति में बैंक प्रबंधन की ओर से स्टांप की कमी करने से समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा उपयोग के बाद इसे हर संभव लाक करना जरूरी है ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके। बताया कि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर इन दिनों जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों का निरीक्षण कर ई स्टांप संबंधी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि उनके द्वारा गठित अधिकारियों की टीम भी अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही है। कहा कि ऋण स्वीकृति के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से योजनाओं में स्टांप की कमी को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इससे न सिर्फ राजस्व का लाभ होगा बल्कि कमियां भी दुरुस्त हो जाएंगी। बताया कि उनके द्वारा 39 विभागों में निरीक्षण किया जाना है। फिलहाल बैंक शाखाओं से इसकी शुरुआत की गई है। उनके साथ उपनिबंधक यादवेंद्र द्विवेदी थे।

chat bot
आपका साथी