पंचायतों के परिसीमन की गाइडलाइन जारी, गरमाई सियासत

सामान्य निर्वाचन ------------- सब हेड - जिले में नगरीय क्षेत्रों का नहीं हुआ है विस्तार क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:42 AM (IST)
पंचायतों के परिसीमन की गाइडलाइन जारी, गरमाई सियासत
पंचायतों के परिसीमन की गाइडलाइन जारी, गरमाई सियासत

सामान्य निर्वाचन

-------------

सब हेड :- जिले में नगरीय क्षेत्रों का नहीं हुआ है विस्तार, क्षेत्रों का हो सकता है आंशिक परिवर्तन

क्रासर.

- 25 दिसंबर के बाद प्रधानों का कार्यकाल बढ़ना हुआ मुश्किल

- गुणा-गणित में जुटे दिग्गज, विकास भवन में सजने लगा दरबार

-------------------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले परिसीमन को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद जिले की सियासत गरमा गई है। अभी तक सन्नाटे में रहने वाले विकास भवन में चहल-पहल बढ़ गई है। सियासी दिग्गजों का दरबार सजने लगा है। दफ्तर पहुंचकर शासनादेश की जानकारी लेने में जुटे रहे। भदोही जिले में नगरीय क्षेत्रों का विस्तार न होने के कारण वार्डों के क्षेत्रों में आंशिक परिवर्तन हो सकता है। शासनादेश जारी होने से इस बात की पुष्टि हो गई कि प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर किे बाद बढ़ना मुश्किल हो जाएगा।

पंचायत चुनाव की तैयारी अब प्रशासनिक स्तर पर भी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। 29 दिसंबर को अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। यही नहीं आयोग की ओर से 52 लाख मतपत्र भी पहुंच गए हैं। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने दो दिसंबर को शासनादेश जारी कर परिसीमन कराने का भी निर्देश जारी कर दिया। परिसीमन को लेकर गाइडलाइन जारी होते ही संभावित दावेदार जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं।

-----------------

परिसीमन में किसे मिली जिम्मेदारी

शासन त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन में आने वाले आपत्तियों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी गई है। टीम जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे जबकि सीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचयायत सदस्य होंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

---------------------

आपत्तियों को प्राप्त करने और निस्तारण करने की तिथि

- ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारण सुनिश्चित किया जाना- चार से 11 दिसंबर तक

- ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की सूची त्यार करना और उसका प्रकाशन- 12 से 21 दिसंबर तक

- प्रास्तावित प्रादेशिक निर्वावन क्षेत्रों पर आपत्तियां प्राप्त किया जाना- 22 से 26 दिसंबर तक

- क्रामंक-3 पर आपत्तियों का निस्तारण- 27 दिसंबर से दो जनवरी 2021 तक

- प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन- तीन से छह जनवरी 2021 तक। अनंतिम सूची प्रकाशन की तैयारी तेज

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत छह दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसको लेकर तहसीलों में फीडिग आदि का कार्य जोरों पर चल रहा है। अनंतिम सूची प्रकाशन होने के बाद आपत्ति ली जाएगी। निस्तारण करने के बाद 29 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस शुक्ला ने बताया कि अनंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद तहसीलों, ब्लाकों और संबंधित गांव में रख दिया जाएगा। सूची को लेकर जिसे भी आपत्ति देनी होगी वह दे सकता है।

chat bot
आपका साथी